शिव
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्रर्स मेंं दुनिया की सबसे बड़ी अवाक्ष प्रतिमा के रूप में शामिल की गई कोयम्बडूर के ईशा योग फाउंडेशन में स्थित आदियोगी शिव की इस 112.4 फुट ऊंची अर्ध्दमूर्ति का वजन करीब 500 टन है। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुगरू जग्गी वासुदेश के मुताबिक प्रतिमा की स्थपना का उद्देश्य योग के लिए प्रेरित करना और और योग को प्रोत्साहित करना है और इसीलिए प्रतिमा को आदियोगी नाम दिया गया है क्योंकि योग को शिव की देन माना जाता है।
प्रश्चिमी घाट पर्वत श्रंंखला की वेलियांगिरी पहाडियोंं की तलहटी में स्थित इस प्रतिमा का डिजाइन तैयार करने में दो वर्ष लगे जबकि इसके निर्माण में आठ माह का समय लगाा। ईशा फाउंडेशन की योजना देश के पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में क्रमश: वाराणसी मुंबई और दिल्ली में भी ऐसी ही प्रतिमाएं स्थापित करने की है। गौरतलब है कि शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा नेपाल की राजधानी काठमांडू से 20 किमी पूर्व में स्थित है जिसका नाम है कैलाशनाथ महादेव और इस प्रतिमा की ऊंचाई है 143 फुट।
Comments
Post a Comment
Please Let me Know your Comment