इंदिरा सागर बांध
2005 में 31 मार्च को इस बांध का निर्माण हुआ था। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण
की अनुमति के बाद नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉपर्रेशन ने इस बांध को बनाया।
खंडवा. पुनासा तहसील में स्थित इंदिरा सागर बांध एशिया की सबसे प्रतिष्ठित
जल विद्युत परियोजना है। यह बांध नर्मदा नदी पर बनाया गया है। इसकी नींव 23 अक्टूबर
1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रखी थी। बांध की लंबाई 653 मीटर और ऊँचाई
92 मीटर है। 125 मेगावाट की 08 टरबाइन से बिजली का उत्पादन होता हैं। 95 बड़े छोटे
टापू इंदिरा सागर के लजाशय में स्थित हैं। इस बांध में 12 अरब मीटर क्यूब पानी को
एकत्र करने की क्षमता है।
Comments
Post a Comment
Please Let me Know your Comment