नीलकंठेश्वर मंदिर उदरपुर
11 वीं शताब्दी में हुआ था इस मंदिर . का
निर्माण। मंदिर के आसपास विशाल जलाशय बनाया गया था , जो अब खत्म हो
चुका है। 16वीं शताब्दी के आसपास की शाही मस्जिद भी यहां मौजूद है। विदिशा जिले के
ग्राम उदयपुर में स्थित शिव मंदिर का निर्माण परमार राजा भोज के पुत्र उदयादित्य
ने कराया था। गर्भगृह में शिवलिंग तक सूर्य की किरणें पहुंचती हैं। विशालता , पाषाण शिल्प के इस नायाब नमूने में खजुराहो के मंदिर सी समानता नजर
आती है। 22 किमी दूरी है गंजबासौदा स्टेशन से उदयपुर गांव की। 11 वीं शताब्दी के
ही पशुवराह की सुंदर कृति यहां से सात किमी दूर मुरादपुर में स्थित है , जहां लेटे हनुमान की प्राचीन प्रतिमा भी है।
Comments
Post a Comment
Please Let me Know your Comment