Raja Nareshchandra singh राजा नरेशचंद्र सिंह राजा नरेशचंद्र सिंह ( 21 नवंबर 1908 - 11 सितंबर 1987), छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सारंगढ़ रियासत के शासक थे। उन्होंने अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया । राजा नरेशचंद्र सिंह 1 जनवरी 1948 को अपने राज्य सारंगढ़ रियासत के अंतिम शासक थे , भारत संघ में विलय होने तक । सारंगढ अब मध्य भारत के छत्तीसगढ़ के आधुनिक राज्य का एक हिस्सा है। उन्होंने 1951 से 1957 के चुनाव में सारंगढ़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया और 1962 और 1967 में पुसोर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया। वह पंडित रविशंकर शुक्ला के मंत्रालय में 1952 में कैबिनेट मंत्री थे। उन्हें मप्र में आदिवासी कल्याण का पहला मंत्री बनाया गया था। 1955 में और 1969 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक इस पद पर बने रहे (13 मार्च 1969 से 25 मार्च 1969) जिस तरह से राजनीति की जाने लगी थी , उससे नाराज होकर उन्होंने मुख्यमंत्री के अपने पद से , राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और राजनीति छोड़ दी। अपने बाद के वर्षों में उन्होंने छत...
I am Shivam Lotusway and this is my Blog. I post about English Poems, English Stories, Hindi poems, Hindi Stories, MP Board Class 12th, 10th Solutions, CBSE Solutions, University Courses, Youtube Videos and Gernal Knowledge and Much more.